शनिवार, 13 अगस्त 2011

मेरे कान्हा जी ! प्यारी बहन सुभद्रा की स्नेह डोर

मेरे कान्हा जी !
आज तो तुम्हारी कलाई पर भी बाँधी जायेगी
प्यारी बहन सुभद्रा की स्नेह डोर
मेरे कृष्णा!
जीवन के सारे रूपों में
में बन्धनों में
में कितने सरल स्नेह सागर हो तुम
तुम्हारी आँखों से बरसती हैं
बहन सुभद्रा और जाने कितनी बहनों के लिए
भी अनन्य स्नेह ,वात्सल्य और स्नेहिल प्रीत ,
एक ही पल में ले लेते हो तुम सारी बलाएँ
अपने सर और दे देते हो
जीवन भर का वात्सल्य और स्नेह आशीष !


मेरे कृष्णा ! मेरे कोस्तुभ धारी !
में धन्य हूँ जिसने पायी हैं
तेरी चरण सेवा
तेरी हुकूमत और तेरे दासत्व की तक़दीर
बस ,इन अखियन से ,
इस आत्मा के नैनों से में महसूस करती रहूँ
सदा तेरी अनमोल प्रीत
हां संसार को बँटती वो तेरी वात्सल्य प्रीत !
अनुभूति

मेरा सब कुछ तुझमे ही हो जाएगा विलीन ,मेरे कृष्णा !

अंधरे के बाद इस उदित होते इस
स्वर्णिम सूर्य की छटा हो तुम ,
मेरे कृष्णा !
मैं खोज रही थी ,
मिथ्या माटी के बुतों में तुम्हारा साकार रूप ,
पर तुम तो अनंत हो ,
दे जाते हो अपनी ही छाया तुम कभी -कभी दूसरों को
जगत की इस मिथ्या से दूर में पा जाती हूँ
एक मासूम बच्चे की निश्चल मुस्कराहट में
मुस्कुराते हुए तुम्हे कान्हा !
कितना अनुपम ,सरल रूप सलोना
तुम्हारा मेरे कृष्णा !
तुम्हारी छबी में खोजा करती थी ,
छायाओं में .परछाइयों में
पर तुम मुझे मिले हो मुझे हो साकार
इस उदित स्वर्णिम सूर्य की गहराइयों में
अंधरे के बाद का ये उजाला
मुझे एक दिन ले आयेगा तुम्हारे ही अंनत आकाश में ,
मेरा प्रणव ,
अंतिम सत्य
मेरा सब कुछ तुझमे ही हो जाएगा विलीन ,
में खुश हूँ प्रति पल ,
तुम तक जो बदती चलती हूँ
तुम्हारा ही अस्तित्व हूँ
और पल-पल तुममे ही खोती चलती हूँ
तुममे मेरे कृष्णा !
श्री चरणों में अनुभूति

तेरी तलाश

निकला था तेरी तलाश में भटकता ही रहा हुआ जो सामना एक दिन आईने से , पता चला तू तो ,कूचा ए दिल में कब से बस रहा ................