सोमवार, 5 दिसंबर 2011

माँ -पिता के श्री चरणों में

जड़े अपने फलो को दिया करती हैं
अपने ही गुण -अपने ही संस्कार 
मेरी आत्मा आज धन्य हैं !
जो मेरे माँ- पिता आप से पाया हैं
मेने सत्य ,और ईश्वर के होने का संस्कार 
मे दोषी हूँ आप की, जो करती ही रही ,
 शुब्धता हजार 
 मेरी आँखों से बहते 
इन अश्को ने आज जाना हैं 
मुझे क्या मिला हैं अपनी जड़ो से
 हां मेने पायी हैं अपने राम की ,
अपने सत्य की ,
स्नेह कृपा सौ बार 
धन्य हूँ मेरे पिता ,
जो मिला हैं मुझे अपनी हर श्वास में 
अपने रोम -रोम में 
आप का ये ज्ञान .
सत्य की शक्ति 
और आप दोनों के चरणों का स्नेह अपार
आज मे संसार की सबसे
बड़ी धनी बन गयी हूँ
जो जाना हैं मेने 
अपनी जड़ो का ये गुण
मुझे हर जनम में
अपनी ही बिटिया कीजो 
हे ईश्वर !
मुझे हर जनम 
ये वर जरुर दीजो 
अनुभूति का चरण वंदन अपने माँ -पिता के श्री चरणों में





पुकार


मेरे राम !
काहे टूटता नहीं,
मेरी आत्मा का विश्वास ,
क्यों मेरी आत्मा में
सत्य का अलख जगाएं हो !
देख चुकी इस
संसार में सत्य का मान 
सिवा अपमान और तिरस्कार के कुछ भी नहीं 
जानते हो !
इस कलयुग में इस सत्य का मोल 
तो फिर क्यों मेरी आत्मा में
ये अलख जगाए हो !
मैं इस संसार की नहीं ,
या ये मेरा ये नहीं 
फिर मुझे काहे इस भ्रम में फसायें हो 
अगर कही ,
मेरे राम .इस संसार के साक्षी हैं
तो कँहा हैं !
में नहीं जानती ,
इतना सिखा हैं माँ से अपनी 
पिता के अडिग सत्य से ,
तुम सत्य में बसा करते हो
निश्चलता में ,बस  रहा करते हो 
मेरी आत्मा की ये जिद हैं 
तुम आना होगा ,
तुम आये थे 
अहिल्या के उद्धार को भी .
करने स्वीकार शबरी के स्नेह को भी
मुझे मेरे यथार्थ सत्य का भान करना होगा ,
तुम्हे आना होगा
में जानती हूँ 
तेरे ही कदमो की सेवा की प्यास ले आई हैं 
मुझे इस दुनिया में दोबारा 
संसार के स्वार्थ से परे में हूँ ! तुम्हारी
तुम्हे साक्षी मान छोड़ चुकी हूँ
मिथ्या भ्रमों का ये संसार
मैं जानती हूँ ,
मेरी तपस्या में कमी है 
अभी कुछ बाकी ,
लेकिन तुम्हे ,
मेरी आत्मा में बसे 
अक्ष्णु विशवास के लिए
अपनी धरती छोड ,
मेरे स्वर्ग में आना होगा
ना ये विनती हैं,
ना ये कोई जिद
ना स्नेह ,ना कोई समर्पण
ना स्वार्थ
ये मेरी आत्मा की अपने राम को 
पुकार मात्र हैं ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
इस  भोर का 
ये अश्रु प्रणाम करो स्वीकार 
अपने चरणों में .

अनुभूति


तेरी तलाश

निकला था तेरी तलाश में भटकता ही रहा हुआ जो सामना एक दिन आईने से , पता चला तू तो ,कूचा ए दिल में कब से बस रहा ................